PUBG गेम खेलते है तो यह गलती बिल्कुल नही करे ,10 वर्षो के लिए बेन

 
  PUBG पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है और दिन व दिन PUBG मे लाखो यूजर्स न्यू जुडते है।PUBG मे प्लेयर्स चिकन डिनर जीतने के लिए चीटिंग और हैकिंग का प्रयोग करते है। वहीं, अब PUBG मेकर्स ने गेम में चल रही हैकिंग और चीटिंग पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 
  गेम मेकर्स इस कदम से उन प्लेयर्स पर 10 साल का प्रतिबंध लगाएंगे, जो गेम के स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करेंगे। PUBG ने कहा है कि हम थर्ड पार्टी एप और हैक करने वाले प्लेयर्स पर बैन लगाएंगे। हैकर्स चीटिंग के जरिए चिकन डिनर हासिल करते हैं। इसके साथ ही प्रीमियम सुविधाओं को भी एक्सेस कर पाते हैं। 


चीटिंग करने वालों पर लगेगी रोक

   PUBG के रियल प्लेयर्स को इन गेम रिपोर्टिंग प्रोसेस की सुविधा मिलेगी, जिसमें चीटिंग करने वाले गेमर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे। वहीं, PUBG मेकर्स गेम के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।
   PUBG मेकर्स किसी प्लेयर्स के चीटिंग और हैकिंग कि जानकारी पता सख्त कदम उठाया जाएगा और चीटिंग और हैकिंग करे वाले कि 10साल के लिए ID बेन कर दि जाएगी।


No comments:

Powered by Blogger.